Fursat Hai Aaj Bhi- Arjun Kanungo Lyrics
भूलना क्या? भुलाना क्या?
रूठना क्या? मनाना क्या?
दिल को बहलाने का और बस है बहाना क्या?
रूठना क्या? मनाना क्या?
दिल को बहलाने का और बस है बहाना क्या?
ज़िंदगी का ठिकाना क्या?
दिल कभी था सयाना क्या?
रूह में तू है महफ़ूज़
फिर तेरा जाना क्या?
दिल कभी था सयाना क्या?
रूह में तू है महफ़ूज़
फिर तेरा जाना क्या?
Hmm, तुझे खोया नहीं था कभी
तू है यहीं कहीं आज भी
तू है यहीं कहीं आज भी
Best Online Courses Visit:- eTuitionClasses
फ़ुरसत का जो हर लमहा है
मुझसे बस ये कहता है
आदत तेरी बातों की आज भी
हाँ, आज भी
मुझसे बस ये कहता है
आदत तेरी बातों की आज भी
हाँ, आज भी
तेरी आँखों ने जो देखे थे
मेरी आँखों में वो सपने हैं
सरहद नहीं ख़्वाबों की आज भी
तू है आज भी
मेरी आँखों में वो सपने हैं
सरहद नहीं ख़्वाबों की आज भी
तू है आज भी
बिन बुलाए ये आना क्या?
आ गए तो है जाना क्या?
तेरी यादों से बेहतर है
दिल का ठिकाना क्या?
आ गए तो है जाना क्या?
तेरी यादों से बेहतर है
दिल का ठिकाना क्या?
तेरे-मेरे वो पल मीठे
कम लगे साथ जो बीते
पर तू है दूर, ये मेरी आँखों ने माना क्या?
कम लगे साथ जो बीते
पर तू है दूर, ये मेरी आँखों ने माना क्या?
Hmm, तुझे भूला नहीं था कभी
तू है मेरे क़रीब आज भी
तू है मेरे क़रीब आज भी
फ़ुरसत का जो हर लमहा है
मुझसे बस ये कहता है
आदत तेरी बातों की आज भी
Hmm, आज भी
तेरी आँखों ने जो देखे थे
मेरी आँखों में वो सपने हैं
सरहद नहीं ख़्वाबों की आज भी
तू है आज भी
मेरी आँखों में वो सपने हैं
सरहद नहीं ख़्वाबों की आज भी
तू है आज भी
Fursat Hai Aaj Bhi Lyrics by Arjun Kanungo feat Sonal Chauhan is brand new song with music also given by him. Fursat hai aaj bhi song lyrics are written by Mayur Puri.
Read more at: http://www.lyricsbull.com/fursat-hai-aaj-bhi-lyrics-arjun-kanungo/
Read more at: http://www.lyricsbull.com/fursat-hai-aaj-bhi-lyrics-arjun-kanungo/
Fursat Hai Aaj Bhi Lyrics by Arjun Kanungo feat Sonal Chauhan is brand new song with music also given by him. Fursat hai aaj bhi song lyrics are written by Mayur Puri.
Read more at: http://www.lyricsbull.com/fursat-hai-aaj-bhi-lyrics-arjun-kanungo/
0 Comments